बिजनेस लोन
वो सभी कारोबारी अपने कारोबार को सफलता की नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने के सपने देखते हैं, उनके सपनों को साकार करने में बिजनेस लोन बहुत अहम भूमिका निभाता है।
लगभग सभी कारोबारी बिजनेस लोन लेने के बारे में विचार करते हैं लेकिन इस सवाल पर आकर अटक जाते हैं कि ‘बिजनेस लोन’ कहा से ले। इस सवाल का समाधान है “MD Fin Services से लें बिजनेस लोन”। MD Fin Services लघु एवं मध्यम (छोटे-बड़े) कारोबारियों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बिना कुछ गिरवी रखे 1 से 7.5 लाख तक बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिनों में प्रदान करता है। बिजनेस लोन को कारोबारी 12 से 48 महीनों में बीच आसान किस्तों पर चुका सकते हैं।
लोन (दुकानदार) / किराना / उत्पादक / Manufacturar / कारोबारी / डीलर / रीसेलर / सभी के लिए
बिजनेस लोन क्यों लेना चाहिए?
एक बिजनेस में बहुत सारी जरूरत होती है। बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक धन की जरूरत होती है। जरूरी नहीं है की जब बिजनेस में पैसों की जरूरत हो तो कारोबरी के पास धन उपलब्ध हो। ऐसे में बिजनेस लोन एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है। बिजनेस लोन इन निम्न कार्यों के लिए लेना चाहिए:
- बिजनेस विस्तार करने के लिए
- व्यापार में सामान बढ़ाने के लिए
- कार्यशील पूंजी यानी बिजनेस की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए
- बिजनेस में नए उपकरण खरीदने के लिए
नोट और शर्तें
क्रेडिट स्कोर 690 से अधिक होना चाहिए
बैंक स्टेटमेंट में लेन-देन होना चाहिए। बैंक में turnover 30 लाख से ज्यादा
अगर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर है
इंटरनेट से डाउनलोड करें भेजें पीडीएफ स्कैन करके या फोटो बनाकर न भेजें
व्यावसायिक प्रमाण एक वर्ष से अधिक पुराना होना चाहिए कारोबार कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए
किराया रहने वाले को मिलेगा
रोकड़ा पगार वाले संपर्क ना करे
डिफॉल्टर संपर्क न करे
ITR के बिना भी हो सकता हे । पिछले साल भरी गई ITR कम से कम 2.5 लाख की होनी चाहिए
कोई एडवांस चार्जेज नही।
ज्यादा जानकारी के लिए आज ही हमारा संपर्क करें
बिजनेस लोन FAQ
बिजनेस लोन क्या है? और यह कैसे काम करता है?
किसी भी चल रहे बिजनेस का विस्तार करने के लिए दिया जाने लोन बिजनेस लोन कहा जाता है। करोबारियों को से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। इन निम्न कार्यों के लिए बिजनेस लोन मदद करता है:
- बिजनेस विस्तार में
- कैश फ्लो में अंतर को पूरा करने में
- बिजनेस में नये उपकरणों को खरीदने में
- इनवेंट्री मैनेजमेंट में
- वर्किंग कैपिटल मैनेज करने में
मुझे बिजनेस लोन कैसे मिल सकता है?
वर्तमान समय में बिजनेस लोन मिलता बहुत आसान है। बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता है। बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की बिजनेस लोन के लिए जरूरी सभी कागजात मौजूद हैं।
बिजनेस लोन किसको मिल सकता है?
बिजनेस लोन सभी कारोबारी को मिल सकता है। बशर्ते जहां से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया गया हो वहां पर पात्रता कम्पलीट होना चाहिए।
बिजनेस लोन के लिए अच्छा सिबिल स्कोर कितना माना किया है?
सामान्य तौर पर बिजनेस लोन के लिए 750 से ऊपर सिबिल स्कोर होना चाहिए। लेकिन, बिजनेस लोन देने का और न देने का पूरा अधिकार लोन कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
किस तरह के कारोबार बिजनेस लोन के लिए पात्र होते हैं?
उन सभी कारोबार को बिजनेस लोन मिल सकता है जो:
- 2 साल से अधिक पुराने हो
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक हो
- सालाना आईटीआर 2.5 लाख से अधिक भरते हो
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में के किसी नाम पर हो तो मान्य किया जाता है)
बिजनेस लोन के लिए क्या – क्या कागजात की जरूरत पड़ती है?
बिजनेस लोन पाने के लिए निम्न कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है:
- पैन कार्ड
- पिछल 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले साल फाइल की गई ITR की कॉपी
- घर और बिजनेस एड्रेस प्रूफ
إرسال تعليق